You are here
Home > Politics > कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बड़ा बयान, पीएफआई पर की बैन लगाने की मांग 

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बड़ा बयान, पीएफआई पर की बैन लगाने की मांग 

भोपाल। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कई ठिकानों पर आज एनआईए और ईडी ने छापा मारा। मप्र के इंदौर और उज्जैन में भी एनआईए ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इधर पीएफआई ठिकानों पर हुई छापामार कार्रवाई को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि है कि एनआईए पर तत्काल बैन की कार्रवाई होनी चाहिए।कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि जब सबूत है तो फिर पीएफआई पर प्रतिबंध में देरी क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे कई संगठन मध्य प्रदेश में मुस्लिम युवाओं को भडक़ाने का काम कर रहे हैं। इसलिए इन पर जल्द से जल्द प्रतिबंध लगाना चाहिए।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि मप्र में ऐसे कई संगठन है जो मुस्लिम युवाओं को भडक़ा रहे हैं, इसलिए पीएफआई जैसे देश विरोधी संगठनों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, क्योंकि इन जैसे संगठनों की वजह से एक वर्ग बदनाम होता है, अगर एनआईए के पास सबूत है तो फिर बेन में देरी क्यों हो रही है, तत्काल पीएफआई को प्रतिबंधित कर देना चाहिए। क्योंकि आज पीएफआई जगह-जगह दफ्तर खोल रहा है। जबकि इन्हें परमिशन क्यों दी जा रही है। इस तरह के संगठन मुस्लिम युवा पीढ़ी को भडक़ाने का काम कर रहे हैं।

Top