You are here
Home > Uncategorized > होटल विवाद केस- बेटे के बाद मां से हाथापाई

होटल विवाद केस- बेटे के बाद मां से हाथापाई

अस्पताल पहुंचकर धमकाया- पुलिस से शिकायत की तो ठीक नहीं होगा

इंदौर – इंदौर के लसूड़िया इलाके की सैफरॉन होटल में युवक को बंद कर मारपीट करने के मामले में नया विवाद सामने आया है। अरविंदो अस्पताल में उपचार करा रहे पीड़ित के परिजनों से होटल संचालक विवाद करने पहुंच गया। वह गंभीर घायल पीड़ित की मां से हाथापाई पर उतर आया। उन्हें फंसाने की धमकी देने लगा।
कहा कि मैं उपचार करा दूंगा, लेकिन पुलिस से शिकायत मत करना। इधर, युवक के दोस्त और परिजनों ने इंदौर-2 के विधायक रमेश मेंदोला से मुलाकात की और उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया। इस पर मेंदोला ने कार्रवाई करने के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। इसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
दरअसल, शुक्रवार रात पांच दोस्त बर्थडे पार्टी के लिए सैफरॉन होटल पहुंचे। यहां डांस करते समय दोस्त सुमित चौरसिया से होटल का कांच फूट गया। नाराज होटल मैनेजर और कर्मचारियों ने सुमित चौरसिया और कुणाल पटेल को पीट दिया। सब्बल,प्लास्टिक के पाईप,लकड़ी के डंडे और बेल्ट से बुरी तरह मारा। कमरे में बंद किया। झूठे केस में फंसाने की धमकी दी तो सुमित तीसरी मंजिल से कूद गया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। शुक्रवार रात में ही उसे अरबिंदो अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी लगते ही शुक्रवार रात होटल संचालक अनिरुद्ध चौकसे और एक युवती भी अरबिंदो अस्पताल पहुंचे और वहां मौजूद सुमित के दोस्तों व परिजनों को धमकाने लगे। मामला जैसे-तैसे शांत हुआ। सुमित के परिवार ने बताया कि अगले दिन शनिवार को अनिरुद्ध फिर अरबिंदो अस्पताल पहुंचा और परिवार-दोस्तों से विवाद करने लगा।
वह परिजनों और दोस्तों पर केस करने की धमकी देने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि अनिरुद्ध ने सुमित की मां से हाथापाई करने की कोशिश भी की। अनिरुद्ध ने धमकी दी कि पुलिस से शिकायत की तो ठीक नहीं होगा। सुमित का इलाज मैं ही करा दूंगा।

विवाद के बाद नाराज परिजन विधायक मेंदोला से मिले

लगातार दो दिन तक होटल संचालक के विवाद के बाद सुमित के परिजन इंदौर-2 के विधायक रमेश मेंदोला से मिले। मेंदोला ने पुलिस कमिश्नर को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा। सुमित के परिजनों ने बताया कि उन्होंने होटल में चल रही अवैध गतिविधियों की जानकारी भी मेंदोला को दी। कहा कि जब होटल कर्मचारी सुमित और कुणाल को पीट रहे थे तब होटल संचालक अनिरुद्ध भी वहीं था। लेकिन पुलिस ने उसका नाम एफआईआर से हटा दिया है और गंभीर धाराएं भी नहीं लगाई।

मारपीट के सीसीटीवी भी आए सामने

कुणाल पटेल ने लसूड़िया पुलिस को अपनी शिकायत बताया था कि होटल कर्मचारियों ने पिस्टल के साथ बेस बाल के डंडे और बेल्ट से बुरी तरह मारपीट की। पुलिस ने सच्चाई जानने के लिये होटल के सीसीटीवी जब्त किये। उसमें आरोपी मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। इधर, हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने भी बताया कि उक्त होटल रिटायर्ड पुलिस अफसर की है। जो अनिरूद्व ने किराये पर ले रखी है। इस होटल में पूर्व में लव जिहाद के मामले पकड़े जा चुके हैं। लेकिन यहां संचालक रिसेप्शनिस्ट युवती के नाम से झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी तक दे चुका है। इसकी शिकायत इंदौर जोन-2 के अफसरों के साथ लसूड़िया पुलिस से भी की जा चुकी है। लेकिन होटल को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Top