You are here
Home > Uncategorized > एमपी की 29 लोकसभा सीटों पर तय होंगे नाम

एमपी की 29 लोकसभा सीटों पर तय होंगे नाम

कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक आज; कल आधे कैंडिडेट्स का ऐलान संभव

भोपाल – एमपी की 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी। कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और सीईसी मेंबर ओमकार सिंह मरकाम शामिल होंगे।
बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस के बडे़ नेताओं के लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी चर्चा होगी। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री तरुण भनोत, सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. गोविंद सिंह, जीतू पटवारी के अलावा विधायकों और पूर्व विधायकों को चुनाव लड़ाने पर फैसला होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।

मंगलवार को घोषित हो सकते हैं उम्मीदवार

AICC ने देशभर में लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची 3 दिन पहले जारी की है। अब सोमवार को दिल्ली में CEC की बैठक में दूसरी सूची के नामों पर मुहर लग जाएगी। बड़ी संभावना है कि कांग्रेस मध्यप्रदेश की आधी सीटों पर मंगलवार को उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

Top