You are here
Home > Uncategorized > जीतू पटवारी ने CM से पूछे तीन सवाल

जीतू पटवारी ने CM से पूछे तीन सवाल

बोले- सरकार ने कितने नेताओं की जांच बंद करने आदेश दिए

भोपाल – लोकसभा चुनाव की तारीखों के पास आने के साथ-साथ प्रदेश में सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश भाजपा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर निशाना साधा है। पटवारी ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए पूछा कि मध्यप्रदेश में स्थाई लोकायुक्त की नियुक्ति कब होगी? सरकार ने कितने नेताओं के खिलाफ लोकायुक्त जांच बंद करने के आदेश दिए हैं? प्रदेश में आरटीओ के 16 बैरियर पर हर महीने 230 करोड रुपए से ज्यादा की वसूली हो रही है? लूट के जिम्मेदारों तक लोकायुक्त की पहुंच कब होगी? उन्होंने आगे लिखा कि तीनों ही सवालों को लेकर @BJP4MP सरकार लोकसभा चुनाव के पूर्व श्वेत-पत्र जारी करे! #भ्रष्टाचार के इतने गंभीर आरोपों को लेकर यदि अभी भी लापरवाही बरती गई, तो यह मान लिया जाएगा कि @BJP4India पूरी तरह से भ्रष्टाचार को पोषित, संरक्षित और सुरक्षित करती है!

Top