You are here
Home > Politics > मप्र में व्यापमं की तरह घोटाले जारी, कब होगी भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाईः कमलनाथ

मप्र में व्यापमं की तरह घोटाले जारी, कब होगी भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाईः कमलनाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश में कथित घोटालों और सरकारी योजनाओं में गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस मुखर है और राज्य सरकार को लगातार घेरने की कोशिश में जुटी है। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में व्यापमं की तरह घोटाले जारी हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पूछा है कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कब होगी?कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापमं की तरह घोटाले जारी…, हर योजना में भ्रष्टाचार, हर काम में फ़र्ज़ीवाडा…, हाईकोर्ट ने अब नर्सिंग कालेजों की गड़बड़ियों की जाँच सीबीआई को सौंपी…, नर्सिंग कालेजों की संबद्धता व मान्यता के नाम पर जमकर किया गया है फर्ज़ीवाडा…। उन्होंने पूछा है कि दोषियों पर आख़िर कार्यवाही कब होगी, भ्रष्टाचारी कब गढ़ेंगे…?

Top