You are here
Home > Politics > कमलनाथ ने एक बार फिर सरकार पर बोला हमला

कमलनाथ ने एक बार फिर सरकार पर बोला हमला

भोपाल। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों आक्रामक स्थिति में है और आए दिन विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं। रविवार को एक बार फिर कमलनाथ ने शिक्षकों की मांग को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए घेरा है। उन्होंने सरकार पर हर वर्ग को परेशान करने और तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।

कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से सरकार को घेरते हुए कहा कि शिवराज सरकार में आज हर वर्ग परेशान है। सरकार किसी की भी सुनना नहीं चाहती है, सरकार का ध्यान सिर्फ़ इवेंट में लगा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आँगनवाडी बहनें अपनी माँगो को लेकर भोपाल आती है तो उनको क़ैद कर लिया जाता है, युवा रोजगार की माँग करते है तो उनका भी दमन किया जाता है, शिक्षक आते है तो उन्हें भी रोक दिया जाता है, उनका भी दमन किया जाता है।

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार किसी की सुनना नहीं चाहती है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, आखिर शिवराज सरकार इस तरह का तानाशाही रवैया क्यों अपना रही है? उन्होंने कहा कि मैं सरकार से माँग करता हूँ कि सरकार शिक्षकों की जायज लंबित माँगो का अविलंब निराकरण करें।

Top