You are here
Home > Politics > देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज सोमवारको 38वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। इंदिरा गांधी ने अपने शासन काल में देश की उन्नति के लिए कई बड़े फैसले लिए है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा ‘देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी जी के नेतृत्व, अपनत्व और मातृत्व का मुझे सदा प्रतिसाद मिला। वे आज हमारे बीच नही है , आज उनके अवसान दिवस पर उनके श्रीचरणो में नमन करता हूँ। वे सिर्फ़ स्मृतियों में नहीं अपितु आदर्शों में भी सदैव मेरे साथ हैं। उन्होंने कहा कि आज जब विघटनकारी शक्तियां देश की एकता और अखण्डता को चुनौती दे रही हैं, ऐसे समय में मुझे इंदिरा जी के सशक्त नेतृत्व की याद आती है। उनकी दूरदर्शी सोच, अदम्य साहस, देश सेवा के लिये समर्पण की भावना आज भी हम सभी के ज़ेहन में है। सर्वधर्म-समभाव के साथ हमारे देश की एकता अक्षुण्ण रहे, इसके लिए इंदिरा माँ द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। बता दें कि 38 साल पहले पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें गोलियों से भून डाला था। जिसके बाद इंदिरा गांधी का एम्स में काफी देर तक इलाज चला। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

Top