You are here
Home > Nation > कमलनाथ ने लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए

कमलनाथ ने लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए

मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री कहे जाने वाले कमलनाथ ने आज मंगलवार को गुफा मंदिर में हनुमान जी एवं भैरव मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उनके साथ कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता उपस्थित रहे। युवा कांग्रेसियों नें जीत के विश्वास के साथ- “जय बजरंग बली, जय भैरव बाबा” के जयकारे लगाए।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच अपने भोपाल आवास से सुदूर लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में भागवान बजरंग बली की पूजा अर्चना की। कमलनाथ ने पूजा करते हुए अपने वीडियो को साझा करते हुए कहा, ‘लालघाटी स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर मध्यप्रदेश की प्रगति और सबके शुभत्व, मंगल व कल्याण के लिए प्रार्थना की।’ 

Image

मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है : कमलनाथ 

कमलनाथ ने पूजा करने के बाद न्यूज एजेंसी से बातचीत के ज़रिए प्रदेश के मतदाताओं से वोट करने की अपील की । कमलनाथ ने कहा कि ‘मतदान ही लोकतंत्र की आत्मा है, मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है।मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि मतदान ज़रूर करें।’ 

Image

सत्य की विजय होगी-

कमलनाथ ने जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता सब कुछ जानती है। कोई यदि यह सोचता है कि हम कुछ भी करके सत्ता पर काबिज हो सकता है, तो उसकी गलतफेमी है। यह चुनाव टिकाऊ और बिकाऊ के बीच का है। सब कुछ जनता को तय करना है।

Image

कमलनाथ ने भावुकतापूर्ण लहजे में वोटरों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी एक ऐसी सरकार चुनें जो आपकी अपेक्षाओं को पूरा कर सके। कमलनाथ ने कहा, मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें और अपनी अपेक्षाएं पूरी करने वाली सरकार चुनें।

Leave a Reply

Top