You are here
Home > Uncategorized > सागर में शराब ठेकेदार के गुर्गों ने युवकों को पीटा

सागर में शराब ठेकेदार के गुर्गों ने युवकों को पीटा

शराब लेने गए दो युवकों से प्लास्टिक के पाइप से मारपीट की, शरीर पर आए चोटों के गंभीर निशान

सागर – सागर के गौरझामर में शराब ठेकेदार के गुर्गों ने दो युवकों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में युवकों के शरीर पर चोटों के गंभीर निशान आए हैं। मामले में घायलों ने गौरझामर थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार फरियादी गोविंद राय निवासी फूलबाग गौरझामर ने शिकायत में बताया कि 8 मार्च की रात करीब 1 बजे मोहल्ले के रामप्रसाद आठ्या और रामा लोधी के साथ बाइक से गुगवारा तरफ से गंता कार्यक्रम में शामिल होने अपने मोहल्ले में जा रहा था। तभी पुराने बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास पेशाब करने के लिए रुका। हम लोग आपस में बात करने लगे। इसी दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से उत्कर्ष चतुर्वेदी और राममिलन लोधी आए। दोनों ने दुकान के यहां खड़े होने की बात को लेकर गालीगलौज करते हुए प्लास्टिक के पाइपों से मारपीट शुरू कर दी।
रामप्रसाद आठ्या बचाने के लिए आया तो दोनों ने उसके साथ भी मारपीट की। मारपीट में गोविंद और रामप्रसाद को गंभीर चोटे आई हैं। शिकायत पर पुलिस ने उत्कर्ष और राममिलन के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। घायल गोविंद राय ने बताया कि शराब दुकान के लोगों ने मारपीट की है। उत्कर्ष और उसके साथी आए और मारपीट की। उनसे कोई विवाद नहीं था। शराब लेने गए थे। तभी मारा और मारपीट करने के बाद शराब भी दी। थाने में शिकायत की है। मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए

Top