You are here
Home > Uncategorized > कांग्रेस ने की किसान संगठनों की ओर से एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी की मांग

कांग्रेस ने की किसान संगठनों की ओर से एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी की मांग

किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग

खंडवा – खंडवा में किसानों की विभिन्न मांगों के समर्थन में कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने किसान संगठनों की ओर से एमएसपी के लिए कानूनी ग्यारंटी के साथ किसान कृषकों के कल्याण के लिए स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों की पेंशन और कर्जमाफी, साथ ही लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय और भूमि अधिनियम 2013 को बहाल करने और किसान आंदोलनों में मारे गये किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की।
कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर दिनेश सांवले को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मुनीश मिश्रा, पूनम पटेल, अवधेश सिसोदिया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार पटेल, लखन मंडलोई, राजकुमार राठी,अजीज मदनी, सुनील चंदेल, प्रेमांशु जैन, सौभाग सांड, बलराम वर्मा, सहित नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। किसानों की विभिन्न मांगों के समर्थन में कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा।

Top