You are here
Home > Uncategorized > हरदा हादसे में मजदूरों की लिस्ट ही नहीं, पहचान कैसे हुई : मंत्री

हरदा हादसे में मजदूरों की लिस्ट ही नहीं, पहचान कैसे हुई : मंत्री

35 दिन की जांच के बाद कमेटी ने सौंपी दी रिपोर्ट

धार – हरदा हादसे को लेकर गठित एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। करीब 35 दिन चली जांच में एसआईटी फैक्ट्री में हुए विस्फोटों की असल वजह तक नहीं पहुंच पाई। 55 लोगों से सवाल-जवाब के बाद भी टीम ने हादसे की वजह नहीं बताई है।
इधर, कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। वे बोले- 2015 में जिस फैक्ट्री में धमाका हुआ था, उसमे अब तक मजदूरों के पंजीकरण की लिस्ट किसी के पास नहीं है। ऐसे में मजदूरों की पहचान कैसे हुई? घायल 32 बताए जा रहे हैं, जबकि पीड़ितों में आम लोग ज्यादा हैं।
संबंधित अधिकारी को निलंबित किया : भोपाल स्थित निवास पर पटेल ने कहा कि रिपोर्ट पर अफसरों से जवाब किए। संतुष्ट नहीं होने पर रिपोर्ट स्वीकार नहीं की है। मजदूरों की अधिकृत सूची या तो कलेक्टर या हमारे विभाग में होनी चाहिए। यदि पंजीकृत सूची ही नहीं है तो किस आधार पर न्याय होगा? पटेल ने ये भी कहा कि हरदा में उसी स्थान पर 2015 में ब्लास्ट हुआ था और हमारे अधिकारी कोर्ट में सुनवाई में नहीं गए थे। वहीं फिर हादसा हुआ। संबंधित अधिकारी को निलंबित किया है।

Top