You are here
Home > News > Sikh samaj ka virodh pradarshn

Sikh samaj ka virodh pradarshn

सिख समाज का विरोध प्रदर्शन,ऐतिहासिक गुरुद्वारे को लेकर पास किए गए विधेयक का विरोध

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

दमोह – दमोह के सिख समाज में बुधवार दोपहर एक रैली निकालकर महाराष्ट्र सरकार के विधेयक 2024 का विरोध करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में दमोह समाज ने उल्लेख किया है कि उनके नांदेड़ साहब में मौजूद ऐतिहासिक गुरुद्वारा को लेकर जो विधायक 2024 पारित किया है वह सभी उसका विरोध करते हैं।
भारत में प्रत्येक धार्मिक स्थल को अपने के अनुसार संचालन करने की स्वतंत्रता है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने यह कानून के खिलाफ जाकर विधेयक पारित कर गुरुद्वारा का संचालन अपने हाथ में लेने का प्रयास किया है, जिसका सिख समाज विरोध कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आज कलेक्टर के माध्यम से वह राज्यपाल, केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार को विज्ञापन प्रेषित कर रहे हैं जिसमें उन्होंने मांग की है कि तत्काल विधेयक 2024 को वापस लिया जाए और उनकी धार्मिक स्वतंत्रता को बरकरार रखा जाए। यदि महाराष्ट्र सरकार के द्वारा विधेयक वापस नहीं लिया जाता है तो उन्हें मजबूरी में आगे अपने प्रदर्शन को तेज करना होगा।

Top