You are here
Home > Politics > Ujjain se karnataka ke 70 kisano ko ayodhya bheja

Ujjain se karnataka ke 70 kisano ko ayodhya bheja

उज्जैन से कर्नाटक के 70 किसानों को अयोध्या भेजा

बोले- हम दिल्ली जाना चाहते थे, पुलिस फोर्स ने जबरदस्ती दूसरी ट्रेन में बैठाया

उज्जैन – दिल्ली जाना चाह रहे कर्नाटक के 70 किसानों को बुधवार को जबरदस्ती अयोध्या भेज दिया गया है। मंगलवार को ही किसानों को भोपाल से उज्जैन लाया गया। यहां शिप्रा में स्नान, महाकाल दर्शन के बाद सभी को मैरिज हॉल में नजरबंद रखा। बुधवार सुबह 7 बजे अयोध्या जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया गया।
कर्नाटक के धारवाड़ जिले के किसान नेता परशुराम ने बताया, ‘रातभर हमें पुलिस की निगरानी में रखा गया। आज सुबह हम दिल्ली जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस फोर्स ने रोके रखा। गाड़ियों में बैठाकर रेलवे स्टेशन लाए और अयोध्या जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया। हमारे साथ कोच में एक पुलिस जवान को भी भेजा है।’
कर्नाटक के 70 किसान कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जाने के लिए निकले थे। सोमवार तड़के 3 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पर इन्हें उतार लिया गया। सोमवार को दिन और रातभर इन्हें भोपाल के अशोका गार्डन इलाके के मनभा मैरिज हॉल में रखा गया। सुबह ट्रेन से उज्जैन भेज दिया गया। उज्जैन रेलवे स्टेशन से सभी किसानों को गाड़ियों से पुलिस – प्रशासन शिप्रा स्नान के लिए ले गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कराए। बाद में चिंतामन रोड स्थित महाकाल मैरिज हॉल में सभी को नजरबंद कर दिया। 12 पुलिसकर्मी की तैनाती की गई।

Top