You are here
Home > MP > विवेक अग्निहोत्री ने भोपालियों को बताया होमोसेक्सुअल, दिग्विजय सिंह ने कह दी यह बात

विवेक अग्निहोत्री ने भोपालियों को बताया होमोसेक्सुअल, दिग्विजय सिंह ने कह दी यह बात

द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भोपालियों की परिभाषा देते हुए एक बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। अग्निहोत्री ने कहा है कि भोपाली का मतलब होता है होमोसेक्सुअल। उनके इस बयान को लेकर भोपाल के लोगों में रोष है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अग्निहोत्री के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे संगत का असर करार दिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री के एक इंटरव्यू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे कहते हैं कि, ‘मैं भोपाल में पला-बढ़ा लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं। भोपाली का एक अलग मतलब होता है। कभी अकेले में बताऊंगा।’ इतना ही नहीं बातों ही बातों में वे आगे कहते हैं कि भोपाली का मतलब होता है होमो सेक्सुअल…नवाबी शौक रखने वाला।

अग्निहोत्री के इस बयान को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ‘विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूँ लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें संगत का असर तो होता ही है।’

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी अग्निहोत्री के इस बयान को लेकर आपत्ति जताई है। कांग्रेस विधायक ने ट्वीट किया, ‘सस्ती लोकप्रियता और पैसों के लालच ने इनका सिर घुमा दिया है। हमारे प्रदेश की राजधानी पर यह टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है। इनको तुरंत माफ़ी माँगनी चाहिए और अगर नहीं तो क्या हमारे गृह मंत्री जी इन पर FIR दर्ज करवायेंगे?’

विवेक अग्निहोत्री के इस बयान के खिलाफ भोपाल में यूथ कांग्रेस द्वारा आज उनका पुतला भी फूंका जाएगा। यूथ कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन विवेक त्रिपाठी में कहा कि, ‘हम अग्निहोत्री का पुतला फूकेंगे और थाने में जाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे। विवेक अग्निहोत्री संघियों के साथ रहते हैं और संघ कार्यालय के निजी अनुभवों को पूरे भोपाल पर थोपना चाहते हैं। यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।’

खास बात ये है कि यह वीडियो ऐसे समय में वायरल हो रहा है जब विवेक अग्निहोत्री भोपाल में ही हैं। उन्होंने शुक्रवार सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधरोपण किया। विवेक अग्निहोत्री भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय चित्र भारती फ़िल्म फेस्टिवल की शरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम में अक्षय कुमार भी शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Top