You are here
Home > Uncategorized > एनएसयूआई ने किया पटवारी भर्ती घोटाले में ईएसबी के बाहर प्रदर्शन

एनएसयूआई ने किया पटवारी भर्ती घोटाले में ईएसबी के बाहर प्रदर्शन

प्रतीकात्मक नोटों से भरे बैग लेकर व्यापाम पंहुचा एनएसयूआई, की पटवारी बनाने की मांग

भोपाल – ईएसबी ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 पटवारी भर्ती पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अन्य एनएसयूआई पदअधिकारियों के साथ नोटों (प्रतीकात्मक) से भरी ब्रीफकेस लेकर व्यापाम चौराहा स्थित ई एस बी कार्यालय पहुंचे । नोटों का बैग लेकर ई एस बी की ओर जा रहे एनएसयूआई अध्यक्ष को पुलिसिया बल द्वारा रोका गया जिसके बाद एनएसयूआई कार्यकरताओ और पुलिस प्रशासन के बिच झूमाझटकी भी हुई। उसके पश्चात् एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष सहित अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया की पटवारी भर्ती में हो रही तमाम अनियमताए मात्र संयोग नहीं हो सकती इसमें निचले स्तर से लेकर ऊपर तक सभी जिम्मेदारों की भुमिका सन्देहजनक है। पटवारी चयन भर्ती परीक्षा में घोटाला नया नहीं है बल्कि यह व्यापाम घोटाला पार्ट 3 है ।
मानो हर भर्ती में खुला घोटाला एवं भ्रष्टचार प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा परंपरा बना दी गई हो। इसीलिए आज एनएसयूआई कार्यकर्ता पैसों से भरे नोट लेकर एम्प्लॉय स्लेक्शन बोर्ड से हमे भी पैसे लेकर पटवारी बनाने की मांग करने आए थे जिसके दौरान पुलिस द्वारा एनएसयूआई कार्यकर्ताओ के साथ बर्बरता एवं अभद्र व्यवहार कर गिरफ्तार किया गया ।

Top