You are here
Home > Uncategorized > ऑनलाइन एग्जाम में 176 नंबर लाने वाली छात्रा के रिजल्ट में नंबर सिर्फ 76 रह गए, पटवारी परीक्षा में घपला

ऑनलाइन एग्जाम में 176 नंबर लाने वाली छात्रा के रिजल्ट में नंबर सिर्फ 76 रह गए, पटवारी परीक्षा में घपला

भाजपा विधायकों ने छात्रा की आंसर शीट दोबारा जांचने की मांग की

भोपाल – व्यापमं का नाम भले ही अब बदलकर कर्मचारी चयन मंडल हो गया है। मगर विवादों का नाता बरकरार है। ऐसा ही मामला हाल में हुई पटवारी परीक्षा के रिजल्ट से संबंधित आया है। जहां ऑनलाइन एग्जाम में 176 नंबर लाने वाली छात्रा के रिजल्ट में नंबर सिर्फ 76 रह गए। इसमें मुख्य रूप से शिकायत पर बीजेपी के विधायक विष्णु खत्री और रामेश्वर शर्मा ने कर्मचारी चयन मंडल के पत्र लिखकर ‘आंसर की’ दोबारा जांचने का अनुरोध किया है।

यह है मामला

बैरसिया स्थित गुनगा इलाके में रहने वाली हर्षिता गुप्ता ने 16 अप्रैल को पटवारी चयन परीक्षा (सहायक सम् परीक्षक एवं अन्य पद की संयुक्त परीक्षा ) भाग लिया। उन्होंने यह परीक्षा वैष्णवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज में दी। उन्होंने बताया कि मैंने पूरे आंसर दिए। जब मैंने ऑनलाइन परीक्षा पूरी की, तब मुझे स्क्रीन पर 200 में से 176 नंबर प्राप्त हुए। ये नंबर परीक्षा खत्म होते ही उसी कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखा दिए जाते हैं, लेकिन अब जबकि रिजल्ट जारी हुआ है, तो उसके नंबर सिर्फ 76 आए हैं। इसके लिए कई जगह चक्कर लगाए, मगर मुझे मदद नहीं मिली है।

कहां-कहां लगा चुकी है गुहार

हर्षिता ने बताया की हमने इस मामले की शिकायत राज्यपाल से लेकर कई विधायक एवं मंत्रियों से भी की है। जिसमें कर्मचारी चयन मंडल के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, स्वास्थ मंत्री विश्‍वास सारंग, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भोपाल कलेक्टर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा आदि से की है, लेकिन हर्षिता ने बताया कि अभी तक कहीं से सटीक जवाब नहीं मिला है। अगर मुझे इस मामले में इंसाफ नहीं मिला तो न्यायालय का सहारा लूंगी।

Top