You are here
Home > Uncategorized > खंडवा में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार

खंडवा में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार

कांग्रेस का आरोप पुलिस ने गुंडागर्दी कर गिरफ्तार किया

खंडवा आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करते कार्यकर्ता।

खंडवा – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाड़ली बहना योजना सम्मेलन के लिए खंडवा आने से पहले 10 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वे राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में CM को काले झंडे दिखाने की रणनीति बना रहे थे। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने गांधी भवन और इंदिरा चौक पर दबिश दी। पुलिस यहां से कांग्रेस नेताओं को घसीटते हुए कोतवाली ले गई।

दस से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली थाना ले गई।


पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रियेश चौकड़े, मुजाहिद कुरैशी, रितेश मेलुंदे, देवेंद्र थिठे, नवीन यादव, अभिजित जैन, इमरान गौरी, विनीत सकरगाय, अश्विन पटेल, दीपक मुल्लू राठौर, गुरपीत सिंह, खंडवा विधानसभा के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शहजाद पवार आदि को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान मुल्लू राठौर ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा था, लेकिन उनकी पुलिस ने गुंडागर्दी कर गिरफ्तार किया है। यह लोकतंत्र की हत्या है। मैं निर्वाचित पार्षद हूं और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भी। शहर की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलना चाहता था

Top