You are here
Home > Uncategorized > डॉक्टर नहीं दे रहे ध्यान मुरैना में 12 दिन से ऑपरेशन की राह देख रहे 73 साल के बुजुर्ग

डॉक्टर नहीं दे रहे ध्यान मुरैना में 12 दिन से ऑपरेशन की राह देख रहे 73 साल के बुजुर्ग

बुजर्ग के बेटे का आरोप- डॉक्टर ने कहा ऑपरेशन का सामान नहीं है

मुरैना – मुरैना जिला अस्पताल के पोर्च में 73 साल के एक मरीज करीब 12 दिनों से अपने ऑपरेशन के इंतजार में पड़े हैं। बुजुर्ग के बेटे का आरोप है कि जो डॉक्टर उनका केस देख रहे हैं वे कभी सामान न होने तो कभी अनफिट होने का बहाना बना रहे हैं। मामले में आरएमओ ने यथा स्थिति का पता करने की बात कही है। खुटियानी बीहड़ निवासी बुजुर्ग फेरन सिंह जाटव अपने बेटे नरोत्तम व पत्नी के साथ 12 दिन से सरकारी अस्पताल में पड़े हैं। नरोत्तम का कहना है कि उनके पिता के प्रोस्टेट में गांठ है।
जिसका ऑपरेशन होना है। नरोत्तम के मुताबिक डॉक्टर ने पहले तो ऑपरेशन की बात कही फिर मरीज को ऑपरेशन के लिए बुलाया ही नहीं। मामले में जब सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने खुद के रिटायर्ड हो जाने की बात कही। इसके बाद आरएमओ डॉ. सुरेंद्र गुर्जर से शिकायत की गई। मरीज के पुत्र का कहना है कि डॉक्टर ऑपरेशन का सामान न होने की बात उनसे कह रहे हैं, जबकि उनके पास आयुष्मान कार्ड है।

Top