You are here
Home > Uncategorized > कुलसचिव के खिलाफ NSUI ने सौंपा ज्ञापन

कुलसचिव के खिलाफ NSUI ने सौंपा ज्ञापन

बोले- उन पर छात्रा से छेड़खानी का मामला कोर्ट में लंबित; कुलसचिव के पद से हटाएं

गुना – तात्या टोपे यूनिवर्सिटी के कुलसचिव बनाये गए लॉ विभाग के HOD के खिलाफ NSUI ने मोर्चा खोल दिया है। NSUI का कहना है कि जिज़ व्यक्ति के ऊपर कोर्ट में केस चल रहा है, उन्हें कुलसचिव बनाना गलत है। NSUI ने मंगलवार को CM के नाम ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा है।
NSUI के कार्यकर्ता प्राचार्य कक्ष के बाहर पहुंचे। यहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। NSUI का कहना है कि हाल ही में पीजी कॉलेज का संविलियन कर विश्वविद्यालय बनाया गया है। इस विश्वविद्यालय का कुल सचिव लॉ कॉलेज के प्रोफेसर आरके वर्मा को बनाया गया है, जिन पर एक छात्रा को अश्लील मैसेज का प्रकरण न्यायालय में चल रहा है। उन पर छेड़खानी का मामला लंबित है। ऐसे में उनको विश्वविद्यालय का कुल सचिव बनाना गलत है।
उन्होंने कहा कि समस्त छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा विभाग और राज्य शासन के इस आदेश से सहमत नहीं है और अपना विरोध व्यक्त करते हैं। एक कुल सचिव पर ही ऐसा संगीन मामला दर्ज हुआ है तो इससे अन्य छात्रों में कुल सचिव को लेकर क्या मैसेज जाएगा। NSUI ने कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से प्रशासन को एक सप्ताह की चेतावनी दी है कि अगर कुल सचिव को नहीं हटाया गया, तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष फलेषु सिसोदिया, लॉ कॉलेज अध्यक्ष प्रिया ठाकुर, छात्रा प्रमुख महक खान, निक्की वर्मा, क्रतिज्ञा मोरे, शिवानी मेहरा, फरद खान, जिला उपाध्यक्ष धनंजय,आईटी सेल जिला अध्यक्ष इकरार खान, पीजी कॉलेज उपाध्यक्ष हर्ष यादव, राज रघुवंशी, नगर अध्यक्ष विकेश यादव, सोनू धाकड़, अनुरुद्ध ओझा, हेमंत शर्मा आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Top