You are here
Home > Uncategorized > कई क्षेत्रों में दोपहर से देर रात 11 बजे तक बिजली गुल रही

कई क्षेत्रों में दोपहर से देर रात 11 बजे तक बिजली गुल रही

भोपाल – शहर में बिजली कंपनी द्वारा रखरखाव का काम किया जाता है, लेकिन रविवार को मौसम बदलते ही शाम से चली तेज हवा आंधी ने बिजली कंपनी के इस काम की पोल खोलकर रख दी। दरअसल तेज हवा का भार बिजली की कमजोर लाइन नहीं झेल पाई और कई क्षेत्रों में दोपहर से देर रात 11 बजे तक बिजली गुल रही। इससे लोगों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम बिगड़ने से शहर के एमपीनगर, अयोध्यानगर, सौम्या पार्क लैंड पिपलानी, आनंद नगर, टीटीनगर, रातीबड़, नीलबड़, कटाराहिल्स, बागसेवनिया, मिसरोद, शाहपुरा, चूनाभट्टी, छोलामंदिर, सेमरा, करोंद, शाहजहांनाबाद, टीलाजमालपुरा, नारीयलखेड़ा, गांधीनगर, जहांगीराबाद, अरेरा हिल्स सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रही।बताया जा रहा है कि बिजली कंपनी द्वारा हर दिन रखरखाव के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है। इसके बाद भी मौसम बिगड़ते ही बिजली की समस्या शुरू हो जाती है। हालांकि अंधेरा होने के बावजूद बिजली कंपनी के कर्मचारी मैदानी स्तर पर सुधार कार्य करने के लिए डटे रहे। उपभोक्ताओं का आरोप है कि जब भी बिजली गुल होती है तो टोल फ्री नंबर पर ठीक से जवाब नहीं मिलता, यह तक पता नहीं होता कि उनके क्षेत्र की बिजली गुल कब तक बहाल हो जाएगी।

Top