You are here
Home > Uncategorized > अमरवाड़ा और परासिया में कुदरत का कहर

अमरवाड़ा और परासिया में कुदरत का कहर

ओलावृष्टि से हजारों किसानों की फसलें तबाह; खेतों में पहुंचे नकुलनाथ

छिंदवाडा – मंगलवार को हुई ओलावृष्टि में अमरवाड़ा ब्लॉक में सर्वाधिक नुकसानी झेलना पड़ा है। यहां मोहली, राहीवाड़ा, गौलीढाना, सालीवाड़ा, लछुआ, बड़ेगांव, संगोनिया, पटनिया और मन्दानगढ़ में करीब एक घंटे जमकर ओलावृष्टि हुई। इससे पूरा गांव बर्फ से ढक गया। ओलावृष्टि से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद द हो गई हैं। किसानों ने बताया कि यहां आंवले के बराबर ओले गिरे हैं। इसके चलते क्षेत्र में सभी किसानों को नुकसानी का सामना करना पड़ा है। तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की रबी मौसम की फसलें पूरी तरह तबाह हो चुकी है।
प्रभावित क्षेत्रों का सांसद नकुलनाथ ने हवाई सर्वेक्षण कर वस्तुस्थिति देखी। साथ ही मोहखेड़ ब्लॉक में गांवों में पहुंचकर खेतों में पीड़ित किसानों से चर्चा कर क्षति के संबंध में जानकारी ली। खेत से ही प्रशासनिक अधिकारियों से मोबाइल पर चर्चा कर अविलंब सर्वे कराकर प्रदेश सरकार को रिपोर्ट भेजने की बात कही। गौरतलब है कि तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश के चलते पेड़ पौधे धराशायी होकर विद्युत तारो ने सांसद नाथ ने प्रशासनिक अमले से क्षतिग्रस्त फसलों के सर्वे एवं चुनाव के बाद तत्काल किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों के संपूर्ण सर्वे की बात कही।

उमरेठ में तरबूज की फसल हुई तबाह

बीते दिन हुई ओलावृष्टि में परासिया विधानसभा में भी मौसम की मार किसानों को झेलनी पड़ी है। यहां उमरेठ तहसील के ग्राम रिधोरा, पाठा, गुलबा, छाबड़ी, बिजोरी, गुमाई , गाजनडोह, परसोली, कन्हरगांव सहित अन्य ग्रामों में ओलावृष्टि से गेंहू, चना की फसल बर्बाद हुई। तो वही तरबूज और डंगरे की फसल भी बर्बाद हो गई। जिसके चलते किसानों को लाखों रुपए की क्षति का सामना करना पड़ा है।

Top