You are here
Home > Uncategorized > BRS 101 से घटकर 50 के करीब, भाजपा को ज्यादा से ज्यादा 10 सीटें

BRS 101 से घटकर 50 के करीब, भाजपा को ज्यादा से ज्यादा 10 सीटें

हैदराबाद – तेलंगाना में गुरुवार को विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए। 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त बताई गई है। कांग्रेस को बहुमत के लिए जरूरी 60 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। वहीं मौजूदा सत्ताधारी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BSR) 101 सीटों से 50 पर सिमटती दिख रही है। भाजपा को ज्यादा से ज्यादा 10 सीटें ही मिल रही हैं।
तेलंगाना में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में BJP को सिर्फ एक सीट मिली थी। मौजूदा मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी TRS (2022 में पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति से बदलकर भारत राष्ट्र समिति कर दिया गया) को सबसे ज्यादा 88 सीट मिली थीं। वहीं कांग्रेस के खाते में 19 सीटें आईं।
मौजूदा स्थिति की बात करें तो सत्ताधारी पार्टी के पास इस वक्त 119 विधानसभा सीटों में से 101 विधायक हैं। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पास 7 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास पांच, भाजपा के पास तीन, AIFB के पास एक, एक नॉमिनेटेड और एक निर्दलीय विधायक है।

Top