You are here
Home > Uncategorized > भिंड में व्यापारियों ने कोतवाली का किया घेराव

भिंड में व्यापारियों ने कोतवाली का किया घेराव

प्रणाम जैन के हत्यारों के एनकाउंटर की मांग रखी, व्यापारियों ने 48 घण्टे का अल्टीमेटम दिया

भिंड – भिण्ड शहर में इटावा रोड पेट्रोल पंप के सामने होटल कारोबारी के बेटे प्रणाम जैन की हत्या के विरोध में शनिवार को व्यापारियों ने कोतवाली थाना का घेराव किया। व्यापारियों ने भय मुक्त वातावरण बनाने की बात रखते हुए हत्यारोपियों का एनकाउंटर किए जाने की मांग रखी। एसपी असित यादव से चर्चा करते हुए मृतक के पिता विनोद जैन सहित अन्य व्यापारियों ने आरोपियों को अगले 48 घण्टे में गिरफ्तार करने की मांग की है।
गौरतलब हैकि पन्ना होटल के संचालक विनोद जैन पन्ना के 22 वर्षीय बेटे प्रणाम जैन की शुक्रवार अल सुबह चौथी मंजिल पर बेडरुम में घुस कर गोली मार हत्या कर दी गई थी। हत्यारों द्वारा प्रणाम के सीने में पांच गोलियां दागते हुए इस वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए हैं। घटना को लेकर जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने पांच टीम गठित करते हुए उनकी खोजबीन शुरु करते हुए मामला लगभग ट्रेस भी कर लिया है।
विरोध के दौरान जैन समाज बड़ी संख्या में थाने पहुंचा।
विरोध के दौरान जैन समाज बड़ी संख्या में थाने पहुंचा।
इस समय पुलिस कप्तान असित यादव ने बताया कि आरोपी विशाल भदौरिया उर्फ मिक्कू सिंह पुत्र रणदीप सिंह भदौरिया उर्फ गुट्टे एवं उसके साथी भोला सिंह भदौरिया दोनों निवासी बहर्राय का पुरा थाना फूप द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसमें आरोपियों द्वारा होटल में फेक आईडी से घटना से पहले कमरा बुक कराया था। होटल में दोनों आरोपी अल सुबह हत्या को अंजाम देने के मकसद से पहुंचे और सीधे बुक किए गए कमरे में पहुंचे, जहां से उन्होने चौथी मंजिल पर प्रणाम जैन के कमरे में पहुंच कर वारदात को अंजाम दिया।

एनकाउंटर की मांग पर अड़े व्यापारी

प्रणाम जैन की हत्या के बाद शहर का व्यापारी वर्ग और जैन समाज में आक्रोश दिखाई दे रहा है। शनिवार के रोज इस वारदात में शामिल दो आरोपियों का नाम सामने आने के बाद व्यापारी वर्ग और जैन समाज मृतक के पिता को लेकर शहर कोतवाली थाना का घेराव करने पहुंचा। मामले की सूचना मिलने पर एसपी असित यादव एवं विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह भी मौके पर पहुंच गए, जहां व्यापारियों ने एसपी से चर्चा करते हुए आरोपियों का एन्काउंटर किए जाने की मांग रखी।
विरोध के दौरान जैन समाज व व्यापारी गण मौजूद रहे।
विरोध के दौरान जैन समाज व व्यापारी गण मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने विरोध कर रहे लोगों को कानून के अनुरुप कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिस पर जैन समाज ने पुलिस को 48 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस विधायक नरेन्द्र सिंह ने गुस्साए व्यापारियों को समझाते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वान दिया। इस दौरान व्यापारी संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, भाजपा नेता रविसेन जैन, कांग्रेस नेता रामहर्ष सिंह कुशवाह सहित काफी संख्या में जैन समाज और व्यापारी वर्ग मौजूद रहा।

Top