You are here
Home > Uncategorized > करोड़पति रिटायर्ड स्टोरकीपर की जांच में 4-5 माह और लगेंगे

करोड़पति रिटायर्ड स्टोरकीपर की जांच में 4-5 माह और लगेंगे

लोकायुक्त ​​​​​​​को 7 माह बाद भी न बैंक डिटेल्स मिली, न जमीनों का रिकॉर्ड

भोपाल -भोपाल में स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड स्टोर कीपर के ठिकानों पर लोकायुक्त छापे को 7 महीने हो चुके हैं। बावजूद इसके अब तक उनके बैंक खातों की पूरी जानकारी हासिल नहीं की जा सकी है। तहसील से जमीनों का रिकार्ड भी नहीं मिल सका। बरामद जेवरात का हिसाब होना भी अभी बाकी है। जांच कर रहे अफसर की माने तो जांच पूरी होने में अभी 4-5 महीने और लग सकते हैं। इस बीच, केस के शिकायतकर्ता ने धीमी जांच को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कहा- अब तक लोकायुक्त ने केस से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है। जबकि मुझे लगातार धमकियां दी जा रही हैं। राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

फरियादी बोले- राजीनामा करने के लिए बना रहे दबाव

लोकायुक्त ने छापे की कार्यवाही विदिशा जिले के लटेरी निवासी अजहरउद्दीन की शिकायत पर की थी। अजहर ने आरोप लगाया है कि शुरुआती कार्यवाही के बाद जांच धीमी कर दी गई। अब तक चालान पेश नहीं किया गया। जिन संपत्तियों पर काम रोका था, वहां फिर निर्माण कार्य शुरू हो गए। इसमें अशफाक का लटेरी स्थित घर और एक कॉलोनी शामिल हैं। वहीं, अशफाक के लोग राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। एक्सीडेंट से जान से मार देने की धमकियां मिल रही हैं। यह सब पुलिस को बताने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

2 करोड़ का मकान, इंटीरियर फाइव स्टार जैसा

भोपाल में 9 अगस्त 2023 को रिटायर्ड स्टोर कीपर अशफाक अली के एयरपोर्ट रोड स्थित ग्रीन वैली कॉलोनी के आलीशान मकान में लोकायुक्त टीम ने छापेमारी की थी। इसमें नोटों से भरा बैग मिला था। नोट गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी थी। आरोपी के मकान का इंटीरियर फाइव स्टार होटल जैसा है। इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए आंकी गई थी। अशफाक अली के परिवार के सदस्यों के नाम पर 50 से अधिक अचल संपत्तियों की जानकारी सामने आई थीं। अशफाक अली, उसके बेटे जीशान अली, शारिक अली, बेटी हिना कौसर और पत्नी राशिदा बी के नाम पर करोड़ों रुपए की अचल संपत्तियां खरीदने के कागजात मिले थे। लोकायुक्त की टीम इन दस्तावेजों का सत्यापन करा रही है। कार्यवाही में विदिशा के लटेरी में अशफाक और उसके परिजन के नाम कई इमारतें होने की जानकारी मिली। इनमें आनंदपुर रोड पर 14000 स्क्वायर फीट में निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और लगभग एक एकड़ जमीन पर करीब 2500 वर्ग फीट का आलीशान मकान समेत मुस्ताक मंजिल नाम से तीन मंजिला भवन शामिल है। मुस्ताक मंजिल में प्राइवेट स्कूल किराए से चल रहा है।

DSP बोले- जांच में 4-5 महीने और लगेंगे

मामले की जांच कर रहे DSP वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अशफाक की कई बैंक खातों की जानकारी मांगी गई है। कुछ के जवाब बैंक से मिले हैं, कुछ के बाकी है। उनके घर से मिले एग्रीमेंट में जिन जमीनों का जिक्र है, उनकी जानकारी तहसील से मांगी है। जिससे साफ हो सके कि वर्तमान में इन जमीनों पर कौन काबिज है। कुल संपत्ति का मूल्यांकन भी कराया जा रहा है। तमाम प्रक्रिया पूरी करने में करीब 4-5 महीने और लग सकते हैं। जिसके बाद चालान पेश किया जाएगा। सभी साक्ष्य को पूरी बारीकी के साथ जुटाया जा रहा है।

रिटायर्ड स्टोर कीपर के ठिकानों पर की गई छापेमारी में लाखों का सोना, गहने, और कैश मिले थे।
स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड स्टोर कीपर की संपत्ति देखकर लोकायुक्त की टीम भी हैरान रह गई। दिन भर चली छापामार कार्रवाई में उसकी करीब 10 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त की टीम ने उसके भोपाल और विदिशा के लटेरी स्थित ठिकानों से 45 लाख रुपए कीमत का सोना, गहने और 21 लाख रुपए कैश भी बरामद किए हैं। लोकायुक्त की टीम उसकी 50 से ज्यादा चल-अचल संपत्ति की भी जांच कर रही है। अशफाक अली राजगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ था।

Top