You are here
Home > MP > कमलनाथ बोले- राहुल गांधी जब भी सामने आते हैं तो बीजेपी उनसे घबराती है..

कमलनाथ बोले- राहुल गांधी जब भी सामने आते हैं तो बीजेपी उनसे घबराती है..

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राहुल गांधी पर आरोप लगाने के मुद्दे पर भाजपा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब भी सामने आते हैं तो बीजेपी को घबराहट होती है। पता नहीं, बीजेपी के पेट में क्या दर्द उठता है?

पार्टी के वचन पत्र समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि हम चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं। इस वजह से आज हमने वचन पत्र कमेटी की बैठक बुलाई है। कई मुद्दों पर इस दौरान चर्चा की गई है। उदयपुर में 13 मई से शुरू होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर पर कमलनाथ ने कहा कि मैं भी वही जा रहा हूं। इस चिंतन शिविर में बहुत सारे मामलों पर बातचीत होगी। मंथन होगा। सब अपनी बात रखेंगे। सबकी बात सुनी जाएगी। देखते हैं कि वहां क्या होता है।

पंचायत चुनावों में OBC आरक्षण पर बीजेपी को घेरा
कमलनाथ ने पंचायत चुनावों में OBC आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बीजेपी की सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सरकार ने सही तरीके से अपना पक्ष पेश नहीं किया। अगर ट्रिपल टेस्ट हो जाता, तब यह स्थिति पैदा नहीं होती। सुप्रीम कोर्ट ने तो अपने आर्डर में लिखा है कि जो डिटेल इन्होंने दिए हैं, वह अधूरे हैं… शिवराज सरकार आज हर चीज से बचना चाह रही है। वह आम जनता से भी बचना चाह रही है।

प्रदेश और जिला स्तर पर आएगा वचन पत्र
मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 2023 के विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है। उच्च स्तरीय बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की अध्यक्षता में बुलाई गई बड़ी बैठक में तय हुआ कि प्रदेश स्तर पर वचन पत्र जारी किया जाएगा। प्रत्येक जिले के लिए वहां के स्थानीय मुद्दों के आधार पर अलग से वचन पत्र जारी होगा। वचन पत्र सलाहकार समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में सलाहकार समिति में अलग-अलग विषयों को वचन पत्र में शामिल करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इन सारे सुझावों पर समिति विस्तार से चर्चा करेगी। समीक्षा करने के बाद इनमें से महत्वपूर्ण मुद्दे वचन पत्र में शामिल किए जाएंगे।

Leave a Reply

Top