You are here
Home > MP > सीएम शिवराज को कमलनाथ ने लिखा पत्र, बजट सत्र को लेकर की यह डिमांड

सीएम शिवराज को कमलनाथ ने लिखा पत्र, बजट सत्र को लेकर की यह डिमांड

मध्य प्रदेश में विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हो गया है. सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ हुई. हालांकि सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि इस बार विधानसभा का बजट सत्र 25 मार्च तक चलना है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की है,

कमलनाथ ने लिखा सीएम शिवराज को पत्र
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर विधानसभा के बजट सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है. कमलनाथ का कहना है कि सत्र की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई जाए. उनका कहना है कि बजट सत्र की अवधि काफी कम है. इसे बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि आमजन से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो सके. कमलनाथ का कहना है कि सत्र की अवधि बढ़ने से ज्यादा से ज्यादा चर्चा का समय मिल सकेगा.

कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि सत्र के दिन कम होने से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा नहीं हो पाएगी, ऐसे में जनता से जुड़े कई महत्वूर्ण मुद्दों पर सरकार का ध्यान जाना चाहिए, क्योंकि इतने कम समय में कई मुद्दों का जिक्र नहीं हो सकता है. इसके लिए बजट सत्र की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए.

जीतू पटवारी के बयान पर हंगामा
वहीं सदन की शुरुआत में ही पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने वाले बयान पर हंगामा भी मच गया. हालांकि पटवारी अपनी इस मांग पर अपनी ही पार्टी में अकेले पड़ गए. क्योंकि कमलनाथ ने कहा कि यह फैसला पार्टी का नहीं है. दरअसल, बताया जा रहा है कि

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी कल कमलनाथ के आवास पर आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने भी नहीं पहुंचे थे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक से जीतू पटवारी ने दूरी बना ली थी. ऐसे में आज जीतू के बहिष्कार के फैसले से कमलनाथ ने दूरी बना ली.

बता दें कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. लेकिन माना जा रहा है कि सत्र के आने वाले दिन हंगामेदार हो सकते हैं, जिसमें सत्ता पक्ष विपक्ष के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिल सकती है.

Leave a Reply

Top