You are here
Home > weather > कई सिस्टम एक्टिव, 3 दिन बारिश के आसार, 15 जिलों में भारी बारिश-7 संभागों में बिजली गिरने का अलर्ट

कई सिस्टम एक्टिव, 3 दिन बारिश के आसार, 15 जिलों में भारी बारिश-7 संभागों में बिजली गिरने का अलर्ट

भोपाल। वर्तंमान में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते वातावरण में नमी बढ़ रही है और मध्यम से तेज बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई है। एमपी मौसम विभाग (MP Meteorological Department) ने आज गुरुवार 6 अक्टूबर 2022 को 15 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश और 7 संंभागों में बिजली गिरने की चेतावनी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 8 और 9 अक्टूबर को फिर से सिस्टम बन रहा है। इससे 9 से लेकर 11 अक्टूबर तक प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, वर्तमान में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव है। बंगाल की खाड़ी एवं उससे लगे आंध्रा काेस्ट पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात और पश्चिमी मध्य प्रदेश से हाेकर उत्तराखंड तक एक ट्रफ लाइन और उत्तराखंड पर एक पश्चिमी विक्षाेभ भी ट्रफ के रूप में बना हुआ है। इन तीनों मौसम प्रणालियाें के असर से पूरे मप्र में मध्यम से तेज बारिश हो रही है। मध्य उत्तर प्रदेश से आंध्रप्रदेश के तट, पूर्वी मप्र व छत्तीसगढ़ होते हुए एक द्रोणिका जा रही है। अगले 1 हफ्ते तक बारिश का यह दौर जारी रहने वाला है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, आज गुरूवार 6 अक्टूबर को प्रदेशभर में बारिश के आसार है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में अधिकांश स्थानों पर, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में, रीवा, शहडलो और जबलपुर में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, विदिशा, सीहोर,बुरहानपुर, खरगोन, इंदौर, धार, देवास, गुना, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ सिवनी, मंडला और बालाघाट में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Top