You are here
Home > Sports > टी 20 विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने रिली रोसो

टी 20 विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने रिली रोसो

सिडनी। रिली रोसो गुरुवार को आईसीसी टी 20 विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज रोसो ने यह उपलब्धि प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में चल रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हासिल की।

मैच में, रिली ने सिर्फ 56 गेंदों पर 109 रनों की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और आठ छक्के लगाए। इससे पहले, 2021 टी 20 विश्व कप इवेंट में दक्षिण अफ्रीका के लिए राशी वैन डेर डूसन ने इंग्लैंड के लिए 94 रनों की पारी खेली थी।

इसके साथ ही रोसो दक्षिण अफ्रीका के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार दो शतक लगाए हैं।

इससे पहले, रोसो ने इस महीने की शुरुआत में हाल ही भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 में नाबाद 100 रन बनाए थे।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच की बात करें तो इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। रिली रोसो ने 109 और क्विंटन डी कॉक ने 63 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 16.3 ओवर में 101 रनों पर सिमट गई।

Top