You are here
Home > Uncategorized > ‘BJP हाईकमान अंधा-बहरा-तानाशाह’, चौथी सूची में भी नाम नहीं होने से सागर के पूर्व सांसद नाराज

‘BJP हाईकमान अंधा-बहरा-तानाशाह’, चौथी सूची में भी नाम नहीं होने से सागर के पूर्व सांसद नाराज

बंडा से वीरेंद्र सिंह का नाम घोषित हो जाने के बाद पूर्व सांसद की संगठन के प्रति नाराजगी बढ़

सागर – भाजपा की चौथी लिस्ट आने के बाद के नेताओं की बगावत-नाराजगी देखने को मिलने लगी है। टिकट कट जाने से कुछ नेता संगठन के खिलाफ खुलकर तो कुछ मन में विरोध पाले हुए हैं, हालांकि चुनाव में अभी एक महीने का वक्त और है, इस बीच कई और बगावती चेहरे अपनी ही पार्टी के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं। ऐसे ही एक नेता सागर की बंडा विधानसभा से अपने बेटे को टिकट मांग रहे पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव नाराज हैं।
पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव और बंडा से दावेदारी कर रहे उनके बेटे सुधीर यादव ने निवास पर एक बैठक बुलाई, जिसमें पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान पर निशाना साधा है। उन्होंने मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि भाजपा का हाईकमान अंधा-बहरा और तानाशाह है। भारतीय जनता पार्टी ने चौथी लिस्ट जारी की थी, इस सूची में जिले के सभी मंत्रियों के टिकट के साथ सागर और नरयावली सीट से चौथी बार पुराने विधायकों पर भरोसा जताया है। दरअसल, बंडा से पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे सुधीर यादव संगठन के समक्ष दावेदारी जता रहे थे, लेकिन संगठन की सूची में बंडा से वीरेंद्र सिंह का नाम घोषित हो जाने के बाद उनकी संगठन के प्रति नाराजगी और बढ़ गई। यही नाराजगी बंगले पर बुलाई गई बैठक में दिखाई दी। जिसमें भाजपा के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि मैंने अन्याय का कभी भी बर्दाश्त नहीं किया है, फिर चाहे जो भी हो। अब यह अन्याय सुधीर के साथ हो रहा है। अगर सुधीर उसका विरोध करते हैं तो मैं उनके साथ हूं।

Top