You are here
Home > Health > मध्यप्रदेश में बच्चों में सर्दी-जुकाम के मामले तीन गुना तक बढ़े

मध्यप्रदेश में बच्चों में सर्दी-जुकाम के मामले तीन गुना तक बढ़े



मध्यप्रदेश में मौसम बदलने से बच्चो पर ज्यादा असर पड़ रहा है , बच्चों में सर्दी-जुकाम, बुखार के मामले बढ़ते जा रहे है इस पर डाक्टरों ने कहना है सावधानी रखें। 10 दिन पहले के मुकाबले सरकारी अस्पतालों में शिशु रोग विभाग की OPD में करीब तीन गुना ज्यादा मरीज आ रहे हैं। इसमें ज्यादा मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द, दस्त, पीलिया आदि बीमारियों से पीड़ित हैं। इसके अलावा आंखों में एलर्जी के मरीज भी 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। चिकित्सकों ने सावधानी रखने की सलाह दी है। हमीदिया अस्पताल के शिशु रोग विभाग के प्राध्यापक डा. राजेश टिक्कस ने बताया कि वातावरण में नमी की वजह से जीवाणुओं और विषाणुओं की संख्या बढ़ जाती है। बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से वह जल्दी संक्रमित हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल की OPD में सामान्य दिनों के मुकाबले इस समय मरीज बढ़ गए हैं। इनमें करीब 10 प्रतिशत मरीजों को भर्ती भी करना पड़ रहा है,इसके अलावा बारिश के सीजन में आंखों में एलर्जी के मरीज भी 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ रहे है।

Leave a Reply

Top