You are here
Home > Uncategorized > ग्रामीणों ने रोके रेत से भरे डंपर, मचा हड़कंप

ग्रामीणों ने रोके रेत से भरे डंपर, मचा हड़कंप

बैतूल – रेत से भरे ट्रक चलने से गांव की सड़कें खराब होने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार रात रेत परिवहन कर रहे चार डंपरों को रोक लिया। ये डंपर बैतूल के फोफ्ल्या से अमरावती भेजे जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद माइनिंग और पुलिस बल ने पहुंचकर ग्रामीणों से डंपरों को मुक्त करवाकर रवाना करवाया है। ग्रामीणों की इस नाराजगी से हड़कंप मच गया है।
गुरुवार देर शाम जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी मिली की ग्रामीणों ने रेत से भरे कई डंपर रोक लिए हैं। ग्रामीण इन्हें छोड़ नही रहे हैं। जिसके बाद बीजादेही पुलिस को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। रात करीब 9 बजे अधिकारियों की समझाइश के बाद डंपर छोड़े जा सके।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है की रेत से भरे डंपर अब गांव में से नहीं चलेंगे। इस आशय का एक पंच नामा भी बनवाया गया है। घटना फोफलया मुख्य मार्ग की है। बीजादेही थाने में तैनात उप निरीक्षक राज पहाड़े ने बताया की शाम करीब 5 बजे फोफ्ल्या गांव में ग्रामीणों ने रेत से भरे ट्रक रोक लिए थे। जिसके बाद माइनिंग के अधिकारी मनीष पालेवार, इंस्पेक्टर भागवत नागवंशी , वीरेंद्र वशिष्ठ मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी। इस दौरान पुलिस और माइनिंग ने रेत से भरे डंपरों के रूट चार्ट भी चेक किए जो सही पाए गए। जिसके बाद ग्रामीणों और अधिकारियों के संयुक्त हस्ताक्षर से पंचनामा तैयार कर वाहन छोड़ दिए गए।
बताया जा रहा है की यह डंपर रेत भरकर फोफ्लीया, चुनाहजुरी, चिचोली के रास्ते भैंसदेही होकर अमरावती जा रहे थे। वाहनों के पास पतौवापुरा की टीपी भी पाई गई। ग्रामीणों की शिकायत थी की रेत के वाहन ओवरलोड चलते है।जिससे उनके गांव की सड़कें खराब हो रही है। इसलिए वे इन्हें इन सड़कों पर नहीं चलने देंगे।

Top