You are here
Home > MP > मोदी की तुलना महात्मा गांधी से करने पर भड़के कमलनाथ, कह डाली यह बात

मोदी की तुलना महात्मा गांधी से करने पर भड़के कमलनाथ, कह डाली यह बात

भोपाल- मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस और सरदार पटेल से करने पर सियासत गरमा गई है। कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कल पीएम मोदी को अमिताभ बच्चन भी कह सकते हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बुधवार को मीडिया के सवालों पर कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी का कोई सर्वे नहीं कराया है। यह भाजपा की तरफ से परोसा गया झूठ है। उन्होंने कहा कि मैंने यह अवश्य कहा था कि पिछली बार हमारे 56 विधायकों में से 26 विधायक चुनाव हार गए थे। इन सब बातों पर ध्यान रखना चाहिए। जनता ही हमारा असली सर्वे है। कमलनाथ ने ओबीसी के आकड़ों पर कहा कि मैंने जो आकड़े दिए, उनको गलत कहा गया। मैं उनसे पूछता हूं जो आंकड़े सही हों, उन्हें पेश कर दें। मेरे पास तो एक-एक जिले के आंकड़े हैं, कुछ जिलों में तो आरक्षण शून्य हो गया है।

कमलनाथ ने कहा कि इनका काम है किसी ना किसी बात पर विवाद करना। अपना देश सच्चाई से चलेगा हर 4 दिन में अखबार में पढ़ो कि यह कंपनी बेच रहे हैं, वह कंपनी बेच रहे हैं, जो हमारा पब्लिक सेक्टर इतनी कठिनाई से पंडित जवाहरलाल नेहरू के जमाने से बना था उसे बेच रहे हैं। कल को यह एम्स बेचने लगेंगे। कल को यह स्कूल और अस्पताल बेचने लग जाएंगे। यह फरेब की राजनीति है। मैं यहां आ रहा था तो देखा कि मोदी जी के बड़े बड़े होर्डिंग लगे हैं। 8 साल के काम का परिणाम बेरोजगारी में नंबर वन।

Leave a Reply

Top