You are here
Home > Uncategorized > कर्मचारियों ने भोपाल में व्यक्त की नाराजगी, आचार संहिता से पहले 100% वेतन के आदेश जारी करने की मांग

कर्मचारियों ने भोपाल में व्यक्त की नाराजगी, आचार संहिता से पहले 100% वेतन के आदेश जारी करने की मांग

मुख्यमंत्री की घोषणा के छह महीने बाद भी आदेश जारी नहीं हुए

भोपाल – नवनियुक्त कर्मचारी की परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद पद का 100 फीसदी वेतन देने को लेकर कर्मचारी एक बार फिर नाराज हैं। 12 अप्रैल 2023 को शिक्षकों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की थी कि अब परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद 100 प्रतिशत वेतन दिया जाएगा लेकिन घोषणा के छह महीने बाद भी आदेश जारी नहीं हुए। अब कर्मचारियों की मांग है कि आचार संहिता प्रभावी होने से पहले आदेश जारी कर दिए जाए।
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि दिसंबर 2019 से पहले सरकारी सेवा में आने वाले कर्मचारियों को दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण करने के बाद 100 फीसदी वेतन देने का प्रावधान था। कमलनाथ सरकार ने इसे बदलते हुए नियुक्ति के पहले साल में 70 प्रतिशत, दूस

Top