You are here
Home > MP > MP-TET पेपर लीक पर भड़के कमलनाथ, पूछा- घोटाले कब रुकेंगे

MP-TET पेपर लीक पर भड़के कमलनाथ, पूछा- घोटाले कब रुकेंगे

भोपाल- मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा (MP-TET वर्ग-3) में पेपर लीक के आरोप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने इसे व्यापमं-3 को छिपाने की तैयारी बताया है। दैनिक भास्कर की खबर को शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में तंज मारते हुए लिखा- जांच कराने के बजाय शिकायत करने वाले पर मामला दर्ज कर लिया, वाह मामू। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार का बचाव करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के OSD पर कीचड़ उछाला जा रहा है।

उधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- सरकार ने व्यापमं का नाम तो बदल दिया, लेकिन घोटाले अभी भी जारी हैं। जबकि व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने अपने ऊपर दर्ज कराई FIR को हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है।

व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने कहा कि शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा वर्ग-3 का पेपर लीक हुआ है। हमने इस बात को सोशल मीडिया पर रखा तो एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज करा दिया गया। यह एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग है। डॉ. राय ने शिवराज सरकार पर सवाल खड़े किए। राय ने पूछा कि कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा में गड़बड़ी उजागर हुई थी, क्या इस मामले में अब तक FIR दर्ज कराई है? टॉप-10 में सभी फर्जी लोग थे। हम चुप रहने वाले नहीं हैं।

कमलनाथ का शिवराज से सवाल
इधर, पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि चोरी और सीनाजोरी करते हुए शिकायत करने वालों के खिलाफ उल्टी रिपोर्ट कर दी गई। CM शिवराज चौहान को तत्काल मिश्रा के ऊपर लगाए गए झूठे मामले वापस लेने चाहिए और दोषी अधिकारी को निलंबित कर मामले की पूरी जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपने व्यापमं का नाम बदल दिया है, लेकिन उसमें घोटाले अभी जारी है। आप मध्यप्रदेश को घोटाला मुक्त प्रदेश कब बनाएंगे?

पूर्व मंत्री यादव ने संरक्षण के आरोप लगाए
कांग्रेस नेता केके मिश्रा और व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय पर FIR होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सवाल खड़े किए हैं। यादव ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा- सरकार का संरक्षण है, इसलिए व्यापमं घोटाले की आवाज उठाने वालों पर FIR करवा रही है।

Leave a Reply

Top