You are here
Home > Nation > कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज पर साधा निशाना, दी शिलान्यास मंत्री की संज्ञा

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज पर साधा निशाना, दी शिलान्यास मंत्री की संज्ञा

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। भाजपा जहां विकास कार्यों को तवज्जो दे रही है, तो कांग्रेस सरकार को घेरने में जुटी है। वहीं, दोनों दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमनलाथ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। उन्होंने राज्य सरकार पर छिंदवाड़ा जिले के विवकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शिलान्यास मंत्री की संज्ञा दी है।

दरअसल, कमलनाथ इन दिनों अपने गृहनगर छिंदवाड़ा के दौरे पर हैं। उनके सांसद पुत्र नकुल नाथ भी छिंदवाड़ा में ही हैं। शनिवार को शिकारपुर स्थित निवास में कमल नाथ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार पर विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के स्वीकृत परियोजनाओं में अड़ंगा लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स) में 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने पर कार्डियक सेंटर और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्वीकृत किया गया था। इसके लिए 1455 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। लेकिन भाजपा सरकार ने काम बंद कर दिया और अक्टूबर 2021 में राशि को घटाकर 665 करोड़ कर दिया और अब 768 करोड़ रुपये कर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसी तरह कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए 104.54 करोड़ रुपये और उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए 101.09 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी हुई। दोनों महाविद्यालयों के भवन निर्माण के लिए 199 रुपये की संयुक्त निविदा जारी की गई थी और 213 करोड़ रुपये की बिड जेपी स्ट्रक्टर प्राइवेट लिमिटेड राजकोट से प्राप्त हुई थी, लेकिन भाजपा सरकार द्वारा पिछले ढाई साल में छिंदवाड़ा के कृषि महाविद्यालय का काम शुरू नहीं किया गया।

कमल नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिलान्यास मंत्री बन गए हैं। उन्होंने शिलान्यास विभाग अपने पास रखा है। वे आज ही डिंडोरी, कटनी और इंदौर में शिलान्यास करेंगे, लेकिन जनता अब मूर्ख नहीं बनने वाली है। आज भाजपा के पास तीन चीजें बची हैं, पुलिस, पैसा और प्रशासन।

कमलनाथ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मप्र में भारी समर्थन मिला। इसमें लोग स्वेच्छा से साथ आ रहे हैं। प्रदेश में भी इस यात्रा में आए हुए लोग 80 फीसदी थे, जबकि लाए हुए सिर्फ 20 फीसदी थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के गृह क्षेत्र में भी सारे विधायक भाजपा के नही हैं, लेकिन छिंदवाड़ा में सारे विधायक कांग्रेस के हैं।

कमलनाथ ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को शामिल करने के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। प्रदीप मिश्रा बैतूल में है और उनसे मेरी कल रात में ही बात हुई है। वह कह रहे हैं कि छिंदवाड़ा में कब कथा करना है। आप टाइम बताइए, मैंने उनसे कहा कि मैं आपको तारीख बताता हूं। लोग कहेंगे कि प्रदीप मिश्रा भाजपा के हैं। इससे मुझे चिंता नहीं है। वे कहां के हैं, किसके हैं, मुझे इससे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने इंदौर में तो कुछ बोला नहीं। लोगों की धार्मिक भावना उजागर करना उनका लक्ष्य है। इस दौरान कमलनाथ ने भाजपा पर जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया।

Top