You are here
Home > Politics > सेवढ़ा पुल हादसे पर नेता प्रतिपक्ष ने जताया दुख

सेवढ़ा पुल हादसे पर नेता प्रतिपक्ष ने जताया दुख

भोपाल। दतिया जिले के अंर्तगत आने वाले सेवढ़ा पुल पर सोमवार देर शाम ट्रॉली पलट जाने से लहार क्षेत्र के दबोह कस्बे के निवासी तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस-बारह लोग घायल हैं।

उक्त घटना पर लहार के विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर मृतकों के परिवार व घायलों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। डॉ. सिंह ने बताया कि आज दबोह कस्बे के लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठ कर रतनगढ की माता पर जा रहे थे। सेवढ़ा में सिंध नदी के पुराने पुल को पार करते समय यह हादसा हुआ और मौके पर ही तीन लोग काल के गाल में समा गए। मृतकों में दबोह के गब्बर कुशवाह, पार्वती उर्फ कस्तूरी एवं ऊषा कुशवाह के नाम हैं। इनके अलावा कई लोग इस घटना में घायल हुए हैं।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि पिछले दिनों आई बाढ़ से सेवढ़ा पर बना सिंध नदी का पुल बह जाने से पुराने पुल से ही आवागमन चल रहा है, पुराना पुल भी क्षति ग्रस्त हो चुका है। नए पुल निर्माण का तो कुछ हुआ नहीं और पुराने पुल की भी मरम्मत न होने से आये दिन उक्त पुल पर दुर्घटनाये घट रही हैं। डॉ. सिंह ने मृतक के परिवार व घायलों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर से बात की है साथ ही घायलों के उपचार हेतु भी प्रशासन से बात की है।

Top