You are here
Home > Sports > आज भारत VS वेस्टइंडीज पहला टी-20 मैच

आज भारत VS वेस्टइंडीज पहला टी-20 मैच


वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज हारने के बाद अब टीम इंडिया टी-20 सीरीज में कैरेबियाई टीम से होगा आमना सामना। पहला मुकाबला त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में फेवरेट मानी जा रही है।सीरीज में पाकिस्तान-इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ने उतरेगी टीम इंडिया। अगर टीम सीरीज के पांचों मुकाबला जीत जाती है तो एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी।बेशक वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हुई है लेकिन इस छोटे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज बड़ी मजबूत टीम है। रोहित शर्मा के सामने गेंदबाजों को लेकर चुनौती रहने वाली है, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विस्फोटक हैं लेकिन पिच इस फॉर्मेट के हिसाब से अलग है। नीचे पिच रिपोर्ट, मौसम जानकारी, स्क्वॉड की जानकारी दी गई है। टीम इंडिया में कुछ बदलाव भी हुए है टी-20 सीरीज में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत और आर अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। ये खिलाड़ी वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या को एक बार फिर टीम इंडिया के लिए कमाल करते देखा जा सकता है। वहीं, ये भी देखना होगा कि रोहित शर्मा के साथ मुकाबले में कौन सलामी बल्लेबाजी करेगा। इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को मौका दिया गया था, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए थे। ऐसे में टीम इंडिया के पास ईशान किशन एक अच्छे विकल्प हैं।वनडे सीरीज के जैसे ही टी-20 सीरीज का भी लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स और सोनी TV पर नहीं देखने को मिलेगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम में 8 बजे खेला जाएगा और इसको टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं। मैच की पल-पल की जानकारी आप दैनिक भास्कर ऐप पर आप देख और पढ़ सकते हैं। मैच में होने की 80 % संभावना है।

Leave a Reply

Top