You are here
Home > Uncategorized > जबलपुर के कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल की तोड़फोड़ को भाजपा नेता अजय विश्नोई ने गलत कहा

जबलपुर के कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल की तोड़फोड़ को भाजपा नेता अजय विश्नोई ने गलत कहा

विश्नोई ने स्वीकारा कि पुलिस विलंब से पहुंची थी

जबलपुर – जबलपुर में बजरंग दल के द्वारा कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ के मामले में पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय विश्नोई का बयान सामने आया है। उनका कहना है बजरंग दल ने जो भी कृत्य किया है। वह गलत किया है। उन्हें ऐसा बिल्कुल ही नहीं करना था। वहीं पूरे मामले में कांग्रेस का आरोप है कि सत्ता के संरक्षण में पुलिस ने एक्शन नहीं लिया है। जिसको लेकर पूर्व मंत्री बिश्नोई ने कहा यह बात सत्य है कि पुलिस विलंब से जरूर पहुंची थी। लेकिन कांग्रेस का यह आरोप गलत है कि पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की हैं।
ज्ञात रहे कि कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए थे। जिसको लेकर जबलपुर में गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के गेट का ताला तोड़कर जबरन तोड़फोड़ की थी। साथ ही कांग्रेस की सीनियर नेता सोनिया गांधी का पोस्टर भी फाड़ दिया था। हालांकि पूरे मामले में घटना के दौरान पुलिस नदारद रही। जिसको लेकर अब कांग्रेस वीडियो के आधार पर बजरंग दल के 2 सौ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने और लार्डगंज सहित कोतवाली थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

Top