You are here
Home > Uncategorized > नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों की भूख हड़ताल

नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों की भूख हड़ताल

कई वर्गों के सैंकड़ो अभ्यर्थी लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर बैठे

भोपाल – नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षक, वर्ग 1 व 2 के चयनित अतिरिक्त सूची में शामिल शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर नियुक्ति की मांग को लेकर करीब 25 दिन से हड़ताल पर बैठे हैं। इससे पहले नियुक्ति देने की मांग को लेकर यह शिक्षक लगातार आंदोलन कर रहे थे। इसमें कई जिलों के चयनित शिक्षकों में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी, ओबीसी कैटेगरी समेत सभी कैटेगरी के चयनित शिक्षक शामिल हैं।

1.25 लाख पद खाली फिर भी नहीं हो रही भर्ती


संयोजक मंगल सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3- 2020 भर्ती लगभग 12 साल के बाद मध्यप्रदेश में हो रही है। जिसमें लगभग दो लाख स्टूडेंट्स क्वालिफाइड हुए हैं और मध्यप्रदेश सरकारी राज्यपत्र के अनुसार 1.25 लाख पद खाली है सभी क्वालिफाइड विद्यार्थी 51 हजार पदों की मांग पिछले डेढ़ साल से लगातार कर रहे हैं। सैकड़ों बार डीपीआई ट्राइबल मैं ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन वहां से कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिलता। हमारी मांग है कि ट्राइबल विभाग में 25000+ फ्रेश पद वृद्धि और न्याय संगत रोस्टर के साथ सेकेंड काउंसिलिंग पूरी करें, इसके अलावा प्रथम काउंसिलिंग में जो पद भरने से रह गए हैं। उसकी 100% वेटिंग क्लियर करें। जो नाम रिपीटेशन हुए हैं उसके लिए एक एडिशनल सूची जारी करें, वहीं दिव्यांग फर्जीवाड़ा जो हुआ है उन्हें सजा मिले और जो वास्तविक दिव्यांग हैं उन्हें नियुक्ति मिले उनकी एक अलग वेटिंग लिस्ट जारी की जाए, अभी प्रथम और द्वितीय काउंसिलिंग में मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से केवल 26 जिलों पर वैकेंसी या रोस्टर निकाला गया है डीपीआई विभाग द्वारा बाकी के बचे 26 जिलों मैं भी वैकेंसी निकाली जाए।

Top