You are here
Home > Politics > भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी पर कल पातालपानी में टंट्या मामा को प्रणाम करेंगे कमलनाथ

भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी पर कल पातालपानी में टंट्या मामा को प्रणाम करेंगे कमलनाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी पर 9 अगस्त को पातालपानी में तात्यां मामा और जानापाव में भगवान परशुराम को प्रणाम करेंगे। कांग्रेस भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी से स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा सम्मान महोत्सव और आदिवासी सम्मान उत्सव मनाएगी। आजादी की हीरक जयंती वर्ष पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी आदिवासी क्षेत्रों में तिरंगा सम्मान महोत्सव एवं पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन करेगी। 9 अगस्त से 15 अगस्त आयोजित किए जाने वाले इस तिरंगा महोत्सव व पदयात्रा की शुरुआत मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आदिवासी बलिदानी वीर तंत्या भील की जन्मभूमि इंदौर के पातालपानी से करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ इंदौर में आदिवासी बलिदानी नेता टंट्या भील की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर तिरंगा सम्मान महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। वहीं 9 से 15 अगस्त तक संभागीय शहरों में होने वाले कार्यक्रमों में तिथिवार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि 9 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ पातालपानी (इंदौर), 10 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह ग्वालियर, 11 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया सागर, 12 अगस्त को चंबल संभाग में सुरेश पचौरी और शहडोल संभाग में राज्यसभा सांसद राजमणी पटेल, 13 अगस्त को रीवा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह राहुल भैया और उज्जैन में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव, 14 अगस्त को जबलपुर में विवेक तन्खा और इंदौर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह आजादी के हीरक जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वहीं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भोपाल में और सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। वहीं विभिन्न जिला, शहर एवं ब्लाकों में, गांव, कस्बों में कांग्रेस कमेटियों द्वारा तिरंगा सम्मान महोत्सव एवं पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Top