You are here
Home > Politics > पूर्व सांसद और मप्र प्रभारी जे.पी. अग्रवाल 3 से 8 नवम्बर तक प्रदेश के प्रवास पर

पूर्व सांसद और मप्र प्रभारी जे.पी. अग्रवाल 3 से 8 नवम्बर तक प्रदेश के प्रवास पर

भोपाल। पूर्व सांसद और मप्र के प्रभारी जे.पी. अग्रवाल 3 ने 8 नवम्बर तक भोपाल, देवास, बुरहानुपर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर जिले के प्रवास पर रहेंगे, वे इस दौरान विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होगे तथा कांग्रेसजनों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। अभा कांग्रेस के सचिव सह-प्रभारी सी.पी. मित्तल भी श्री अग्रवाल के साथ प्रवास पर रहेंगे।


प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया है कि नेताद्वय एयर इंडिया के विमान द्वारा 3 नवम्बर को दोपहर 12.40 बजे भोपाल पहुंचंेगे, वे यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे। नेताद्वय सायं 7 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ भारत जोड़ों यात्रा की तैयारी के संबंध में आवश्यक समीक्षा बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम भोपाल में रहेगा।


श्री अग्रवाल एवं श्री मित्तल 4 नवम्बर को भोपाल में ही भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के संबंध में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ आवश्यक समीक्षा बैठक लेंगे। नेताद्वय 5 नवम्बर को सुबह 9 बजे भोपाल से सतवास जिला देवास जायेंगे और पूर्वान्ह 11 बजे सतवास में, दोपहर 3 बजे खंडवा पहुंचकर खंडवा में और सायं 7.30 बजे बुरहानपुर पहुंचकर बुरहानपुर में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के संबंध में जिला/ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, कांग्रेस विधायकों, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मोर्चा संगठन, विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। नेताद्वय का रात्रि विश्राम बुरहानपुर में रहेगा।’


श्री अग्रवाल एवं श्री मित्तल 6 नवम्बर को दोपहर 1 बजे खरगोन के बड़वाह पहुंचकर वहां भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के संबंध में जिला/ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, कांग्रेस विधायकों, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मोर्चा संगठन, विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, तत्पश्चात दोपहर 3 बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।


श्री अग्रवाल एवं श्री मित्तल 7 नवम्बर को दोपहर 12 बजे आगर पहुंचकर आगर में, अपरान्ह 3.30 बजे उज्जैन में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के संबंध में जिला/ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, कांग्रेस विधायकों, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मोर्चा संगठन, विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। नेताद्वय दोपहर 1.30 बजे सतवास से खंडवा प्रस्थान करेंगे। नेताद्वय शाम 6 बजे उज्जैन से इंदौर जायेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। श्री अग्रवाल एवं श्री मित्तल 8 नवम्बर को दिन भर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा रात्रि 8.50 बजे इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।

Top